अजय चौधरी
नित्य संदेश, साहिबाबाद। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की गाज़ियाबाद शाखा ने 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज, साहिबाबाद में मानक कार्निवाल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार तिवारी, महानिदेशक बीआईएस, अभिनव गोपाल (सीडीओ गाज़ियाबाद), आलोक कुमार श्रीवास्तव (महानिदेशक, राष्ट्रीय परीक्षण संस्थान), रणविजय सिंह (एडीएम गाज़ियाबाद), कुमार अनिमेष (निदेशक, बीआईएस गाज़ियाबाद शाखा) और इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मानक वीर और पॉडकास्ट की दो श्रृंखलाओं का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि "हमारा लक्ष्य एक ऐसा जागरूक राष्ट्र बनाना है, जो गुणवत्ता को प्राथमिकता देता हो और जहाँ सेवाएं और उत्पाद वैश्विक मानकों के अनुरूप हों।" उन्होंने कहा कि भारत विश्व की पाँच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है, लेकिन अधिक प्रगति के लिए उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता को विश्वस्तरीय बनाना अनिवार्य है।
कार्यक्रम में गाज़ियाबाद शाखा के अंतर्गत आने वाले 24 विद्यालयों के स्टैंडर्ड क्लब के लगभग 1500 बच्चों, 8 उद्योगों, 2 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों और जिला उद्योग केंद्र द्वारा स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉल्स के माध्यम से बीआईएस की विभिन्न गतिविधियों और सेवाओं को प्रदर्शित किया गया। बच्चों और प्रतिभागियों ने नृत्य मंचन, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, बैंड प्रतियोगिता और बैडमिंटन जैसे विभिन्न रोचक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसमें गाज़ियाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव मुकेश गुप्ता, बीआईएस गाज़ियाबाद के हेड कुमार अनिमेष, संयुक्त निदेशक नवीन कुमार अरोड़ा और प्रियंका मेहरा सहित अन्य अधिकारियों ने अपने विचार साझा किए। कॉन्क्लेव में उद्योगों में गुणवत्ता मानकों पर विशेष सत्र आयोजित किए गए, जिसमें विभिन्न जिलों से आए 350 से अधिक उद्योगपतियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने सत्रों का लाभ उठाते हुए गुणवत्तापूर्ण उत्पाद और सेवाएँ विकसित करने की रणनीतियों पर चर्चा की।
कार्यक्रम के समापन पर प्रतियोगियों और उद्योग से आए अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. अजय कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. मीनाक्षी शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. विकास गुप्ता, मीडिया हेड अजय चौधरी और अखिल गौतम का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन न केवल गुणवत्ता और मानकों के महत्व को समझाने में सफल रहा, बल्कि छात्रों, उद्योगों और समाज के अन्य वर्गों को भी जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment