Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 11, 2025

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद का इंतक़ाल, नई दिल्ली के एम्स में ली आख़री सांस



अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के सीनियर लीडर डॉ. मैराजुद्दीन अहमद की तबियत ख़राब चल रही थी। उन्हें शुक्रवार को नई दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। शनिवार को लगभग 4 बजे ज़्यादा तबियत बिगड़ने के कारण उनका इंतक़ाल हो गया। नमाज़ ए जनाज़ा रविवार को ज़ोहर की नमाज़ के बाद अदा की जाएगी। लिसाड़ीगेट थाने के सामने शाह सुल्तान साहब कब्रिस्तान में तदफ़ीन की जाएगी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, प्रदेश महासचिव नवाब अहमद हमीद, सांसद इमरान मसूद, अनम शेरवानी, चौधरी यशपाल सिंह, सरदार कर्मेन्द्र सिंह, समेत देश की सियासी, समाजी और मज़हबी हस्तियों ने ग़म ज़ाहिर करते हुए उन्हें ख़िरजे अक़ीदत पेश की।

उनके परिवार में बड़ी बेटी आमरा अहमद पुणे में रहती है। बड़े बेटे दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता व कांग्रेस नेता बदर महमूद, छोटे बेटे फ़ैज़ महमूद भी कांग्रेस में है। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद के पिता स्वर्गीय हकीम सैफ़ुद्दीन अहमद पदमश्री अवार्डी होने के साथ देश की जानी मानी शख़्सियत रहे है।

डॉ. मैराजुद्दीन अहमद देश के सेकुलर नेता होने के साथ हर वर्ग के हमदर्द माने जाते थे। उनका व्यवहार हमेशा विन्रम और गरीबों की मदद करने वाला रहा है। उन्होंने हिन्दू मुस्लिम एकता को बल देने के लिए बड़े काम किये है। 


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here