Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 7, 2024

दूरबीन विधि से गाल ब्लैडर (पित्त की थैली) की सफल सर्जरी की




नित्य संदेश ब्यूरो 
ललितपुर. स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रोफेसर द्विजेंद्र नाथ के नेतृत्व में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। 

मरीज गुड़िया उम्र 16 साल निवासी पांचोनी ललितपुर पित्त की थैली में पथरी से ग्रसित थी, उन्हें पिछले 2 माह से उन्हें पेट दर्द, मिचली और अपच की शिकायत थी। उन्होंने ललितपुर मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के ओपीडी में परामर्श ली। मरीज के मरीज के पेट का अलट्रांसउंड जांच करवाई, जिसमें पता चला कि मरीज के पित्त के थैली में पथरी है। मरीज को दूरबीन विधि से ऑपरेशन की सलाह दी गई। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक गुप्ता, आचार्य डॉ जगदीश इटालिया, सहायक आचार्य डॉ. विशाल जैन, सहायक आचार्य डॉ. सुधीर रजक, सहायक आचार्य डॉ. मोहित जैन, सीनियर रेजिडेंट डॉ. कपिल, डा. सोनिया कसौधन (विभागाध्यक्ष एनेस्थीसिया विभाग) एवं डा. निकिता सोनी, नर्सिंग ऑफिसर रेखा आदि की टीम ने दूरबीन विधि से गाल ब्लैडर (पित्त की थैली) की सफल सर्जरी की।

प्रधानाचार्या डा द्विजेंद्र नाथ ने डॉ अभिषेक गुप्ता एवं उनकी टीम को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी। प्रधानाचार्य ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग ने दूरबीन विधि से ऑपरेशन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जनपद ललितपुर एवं बुन्देलखण्ड के आम जनमानस को सौगात दिया है। मैं आम जनमानस से अपील करता हूं कि वो सर्जरी विभाग में परामर्श ले कर स्वास्थ लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here