नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर "अत्याचार के विरूद्ध एकजुटता का समर्थन करते हुए आईएमए से जुड़े चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन किया.
आईएमए मेरठ शाखा के सचिव डा. सुमित उपाध्याय ने बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एकजुटता व्यक्त करने के लिए कमिश्नरी चौक पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया. डॉक्टर्स की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, आईएमए की अध्यक्षता मेरठ के समस्त चिकित्सकबंधु, नेशनल मेडिको ऑर्गेनाइजेशन, डेंटल एसोसिएशन, होम्योपैथी एसोसिएशन, फिजियोथैरेपी एसोसिएशन, वैद्य महासभा के लगभग 800 सदस्यो ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में भाग लिया तथा बंगलादेश मे अल्पसंख्यक समुदायो एवं उनके संस्थानो पर हो रहे हमलो पर चिन्ता व्यक्त की। हम सभी चिकित्सक समुदाय ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया, विनम्र निवेदन है कि इस संम्बध मे अतिशीघ्र उचित कदम उठाये व अल्पसंख्यक समुदाय एवं उनके संस्थानो की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता डा अनुपम सिरोही ने की. कार्यक्रम के सम्नवयक डा सुमित उपाध्याय ने समस्त चिकित्सकिय पद्धति को एक मंच पर लाने की सहरानीय कार्य किया। सयोजक डा जेवी चिकारा रहे. संचालन डा वीरोत्तम तोमर ने किया। डा अनिल कपूर, डा बीपी सिहल, डा शान्ति स्वरूप, डा सदीप गर्ग, डा संदीप जैन, डा अनिल अग्रवाल, डा अक्षत त्यागी, डा नीलिमा अग्रवाल, डा हिमानी अग्रवाल, डा अनिल अरोडा, डा आलोक अग्रवाल, डा आशु मित्तल, डा विजय सिह, डा चारू गर्ग, डा उमंग अरोडा, डा पुनीत कालरा, डा पुनित भटनागर, डा पुल्कित जैन आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment