नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. महाविद्यालय प्राचार्य एवं जनपद नोडल अधिकारी प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन व महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो. लता कुमार व सह नोडल अधिकारी डॉ. पूनम भंडारी के संयोजन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म महोत्सव के उपलक्ष में शासन की मंशानुरूप जनपद स्तरीय निबंध /भाषण एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधि दीपक वर्मा (पार्षद, माधवपुरम सेक्टर 1, 2 व 3) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, प्राचार्य जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्रतिनिधि जॉनी, (प्रधानाचार्य, राजकीय कन्या विद्यालय,माधवपुरम) व अन्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के चित्र माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर की गई।इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अंजू सिंह ने सर्वप्रथम समस्त का औपचारिक स्वागत किया तत्पश्चात एक कवि, प्रशासक व एक संवदेनशील पुरुष के रूप में अटल जी के दर्शन को संक्षेप में समस्त के साथ साझा किया एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई को उनकी कविताओं के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि दीपक वर्मा ने इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के पीछे शासन की मंशा को विस्तार दिया व उपस्थित छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए उन्हें अटल जी के जीवन दर्शन से सुंदर, सहज बातों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए अभिप्रेरित किया। महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो. लता कुमार ने समस्त के समक्ष संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा व क्रम को प्रस्तुत किया। सर्वप्रथम 8 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्रो. स्वर्णलता कदम के संचालन में किया गया ।
"अटल बिहारी जी एवं सुशासन "निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक रहा। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो. लता कुमार एवं सह नोडल अधिकारी डॉ. पूनम भंडारी ने किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय आयोजन समिति के सदस्यों प्रो. अनीता गोस्वामी, प्रो. स्वर्णलता कदम, डॉ. सत्यपाल सिंह राणा, डॉ. मनीषा भूषण, डॉ. आशीष पाठक के साथ कार्यालय सहयोगी कृष्ण पाल और विपिन कुमार का सहयोग सराहनीय रहा ।
No comments:
Post a Comment