नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्लब-60 के शिक्षा सेतु मिशन ने रविवार को डालमपुर के विद्यार्थियों को गर्म वस्त्र वितरित किए।पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के पी सिंह ने बताया कि साधनहीन छात्राओं को ऊनी शाल, छात्रों को स्वेटर, पैंट, ड्रेस सिलाई का खर्च, कापी, किताबें, पैन, रजिस्टर, ड्राइंगशीट, ब्रुश व कलर बाक्स आदि शिक्षण सामग्री प्रदान की। इसी क्रम में गत रविवार को टैगोर पार्क में अभावग्रस्त विद्यार्थियों को स्वेटर, गर्म लोअर, कैप व मौजे दिए गए थे। शिक्षासेतु का उद्देश्य निर्धन विद्यार्थियों को फीस, बुक्स व ड्रेस आदि की हर सम्भव सहायता देना है, ताकि साधनो के अभाव में पढ़ाई बाधित न हो। तेजवीर सिंह, डॉ.सुरेश पाल सिंह, सुबोध कुमार, मनोज भारद्वाज और वेद प्रकाश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment