रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़. पांच दिन पूर्व लूट की घटना के आरोपी ने एसआई रजनीकांत से पिस्टन छीनकर फायर कर दिया. पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जबाबी फायर किया. मुठभेड़ में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी.
बता दे कि छ दिन पूर्व हुई दूध व्यापारी ब्रह्मपाल ग्राम गेसूपुर निवासी साइकिल से थैली में रखकर पैसे गांव जा रहा था, जहां रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने 50,000 रुपये लूट लिए थे. पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, पुलिस ने एक आरोपी विनीत को जेल भेज दिया, वहीं दूसरे आरोपी को फोन के द्वारा लोकेशन पर जानी बागपत नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपी को जंगल शिवपुरी घटनास्थल पर जाकर उससे 8000 बैग में रखे बरामद किये, वहीं आरोपी ने भागने का प्रयास करते हुए थाने में तैनात दरोगा रजनीकांत से पिस्टल छीनकर फायर कर दिया, वही जवाब में थाना प्रभारी दिनेश प्रताप, एस आई शशिकांत, हमेंद्र सिंह, दिनेश तेवतिया, अंबुज राठी, पवन कुमार की टीम ने आरोपी जसवीर उर्फ यस वीर पुत्र तिलक राम ग्राम चिरचिटा थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत हाल निवासी ग्राम सैदपुर थाना हस्तिनापुर मेरठ को आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया,
No comments:
Post a Comment