Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 14, 2024

लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में पहली बार हुई मिनिमली इनवेज़िव "DAA हिप रिप्लेसमेंट" सर्जरी



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में सहारनपुर निवासी २२ वर्षिय अमित (नाम बदलकर) पिछले छः माह से बांयें कूल्हे के दर्द एवं जकड़न से पीड़ित था। तत्पचात् उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग के ऑर्थोपैडिक एवं स्पोर्ट्स इंजरी विशेषज्ञ डॉ कृतेश मिश्रा से संपर्क किया, 

उन्होंने मरीज़ को Xray एवं MRI टेस्ट कराने की सलाह दी। जिसके उपरांत AVN Hip नामक बिमारी का पता चला। विस्तृत जांचों के पश्चात मरीज़ का विशिष्ट विधि द्वारा कूल्हे के जोड़ की प्रत्यारोपण सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद मरीज़ बिलकुल स्वस्थ्य है एवं सर्जरी के अगले दिन से चलने में सक्षम है। डॉ कृतेश मिश्रा ने बताया कि मरीज़ की सर्जरी एक नवीनतम तकनीक से की गई है जिसे "मिनिमली इनवेसिव" DAA ( डायरेक्ट एंटीरियर अप्रोच) हिप रिप्लेसमेंट कहते हैं। इस तकनीक में कूल्हे के सामने की ओर (एंटीरियर अप्रोच) चीरा लगाकर विशेष उपकरण के माध्यम से बिना किसी मांसपेशी या टेंडन को अलग किये कूल्हे का प्रत्यारोपण किया जाता है। यह जटिल तकनीक दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों के कुछ ही केंद्रों में की जाती है एवं देश के चुनिंदा सर्जन इस विधि में प्रशिक्षित हैं। 
DAA (डायरेक्ट एंटीरियर एप्रोच) के द्वारा हिप रिप्लेसमेंट के कई फायदे हैं, जैसे ऑपरेशन से दौरान कम रक्तस्राव, पैर की लम्बाई में अंतर न आना, हिप डिस्लोकेशन जैसी जटिलताओं का कम होना, क्विक रिकवरी, अस्पताल के जल्दी छुट्टी होना एवं सामान्य जीवनशैली पर जल्द वापस लौटना। इस विधि के द्वारा हिप रिप्लेसमेंट के लिए मरीज़ का विशेष चयन ज़रूरी है क्यूंकि इस विधि का प्रयोग सभी मरीज़ों में संभव नहीं है। 

अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टोंक ने बताया कि पारंपरिक हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी में कूल्हे के किनारे (लेटरल अप्रोच) या कूल्हे के पीछे (पोस्टीरियर अप्रोच) से चीरा लगाया जाता है। दोनों तकनीकों में जोड़ को बदलने के लिए कूल्हे से मांसपेशियों और टेंडन को अलग करना शामिल है। इन मांसपेशियों के अलग होने से सर्जरी के बाद दर्द बढ़ सकता है, और अक्सर पूरी तरह से ठीक होने में महीनों का समय लग सकता है। सर्जरी के बाद इन मांसपेशियों के ठीक न होने से हिप डिस्लोकेशन (बॉल और सॉकेट का अलग होना) का जोखिम बढ़ सकता है, जो हिप रिप्लेसमेंट विफलता का प्रमुख कारण है। 

मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने उपरोक्त सर्जरी हेतु अस्थि रोग विभाग व ऑपरेशन टीम को उनकी इस सफतला पर बधाइयाँ दी। ऑपरेशन टीम में डॉ रेहमान, डॉ सचिन एवं एनेस्थीसिया विभाग से डॉ प्रमोद एवं डॉ गौरी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here