नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और पुरातन छात्रों के बीच एक क्रिकेट मैत्री मैच सर छोटूराम इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मैदान पर खेला गया,
टॉस जीतकर तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के छात्रों ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन बनाए। मोहित तोमर ने सबसे अधिक रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए पुरातन छात्र की टीम ने 16 ओवर में 143 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया. वीनस शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 50 से अधिक रन बनाएं जबकि तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कोर बोर्ड पर डॉक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव रहे। जबकि मितेंद्र कुमार गुप्ता तथा राकेश कुमार अंपायर के रूप में रहे।
वहीं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इनडोर बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन मैच खेला गया, जिसमें लड़कियों के बीच सिंगल मैच, जबकि लड़कों के बीच डबल मैच खेला गया। लड़कियों के बीच कुल सात मैच खेले गए जिसमें दीक्षा धामा ने खुशी वर्मा को हराते हुए फाइनल मैच जीता। उधर लड़कों के डबल मैच में सूर्यांश व अर्जुन की जोड़ी ने शिवम् और तनिष्क की जोड़ी को हराकर फाइनल मैच जीता।
इस अवसर पर तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने कहा कि जीत और हार से अधिक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होता है। इस प्रकार के खेलो से टीम भावना उत्पन्न होती है। दूसरा क्रिकेट और बैडमिंटन खेलने से शारीरिक विकास भी होता है। इसीलिए खेल खेलते रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉक्टर दीपिका वर्मा लव कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment