नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. पूर्व सांसद विजयपाल सिंह तोमर के आह्वान पर कमिश्नरी पार्क में पर बांग्लादेश में हिंदू नरसंहार बंद हो, बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर अत्याचार बंद हो के नारों के साथ विशाल जनसभा एवं धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जन समुदाय ने प्रतिभाग किया।
कमिश्नरी चौक पार्क चौराहे पर आयोजित प्रदर्शन में कृष्ण कुमार सिंह तोमर पुत्र पूर्व सांसद विजयपाल सिंह तोमर, तस्वीर सिंह चपराना चेयरमैन धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान, सरवन सिंह सोम चेयरमैन गन्ना समिति सकोती, अमित सालावा पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, प्रमोद तोमर, दीपक तोमर, रजत तोमर, सोमवीर सालवा, राहुल सोम, कलवा ठाकुर, बृजेश तोमर, रिंकू खटीक, पप्पन, प्रदीप कुमार, विकास तोमर आदिके साथ शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment