Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 7, 2024

वीरेंद्र वर्मा विचार मंच ने संतोष हॉस्पिटल के एमडी को किया सम्मानित



सुहेल खान 
नित्य संदेश, मुज़फ्फरनगर। शहर में अनेक स्थानों पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर जनसेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए कम्पनी बाग के सामने स्थित संतोषी हास्पिटल के एम. डी. डॉक्टर आदित्य चौहान को आज सामाजिक संस्था वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर तथा मंच की स्मारिका एवं नये साल का कलैंडर भेंटकर सम्मानित किया. 

उनके साथ डॉक्टर पल्लवी जनरल सर्जन एमबीबीएस एमएस को भी सम्मानित किया गया! इस अवसर पर वर्मा विचार मंच के प्रबंधक पंडित उमादत्त शर्मा ने कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य है कि समाज में किसी भी रूप में कोई भी संगठन अथवा व्यक्ति मानवीय आधार पर जो भी समाज के लिए अच्छे कार्य करता है हम उनके प्रतिष्ठान पर जाकर उन्हें प्रोत्साहित करने का काम करते है। मुख्य रूप से चिकित्सा क्षेत्र में मानवता के प्रति संवेदनशील चिकित्सकों की बहुत बड़ी आवश्यकता है, क्योंकि आजकल बहुत कम ऐसे डाक्टर है जो पेशे से हटकर दया और करूणा का भाव रखते है.  डाक्टर आदित्य के अंदर हमने यही भाव देखकर इन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है। 

इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ सदस्य तथा आर के ट्रस्ट के चैयरमेन हाजी सरफराज तथा मंच के सचिव सतेन्द्र सिंह पंचैडा, मंच के प्रचार मंत्री विनोद सिंह आदि मौजूद रहे!

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here