नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। अपने शहर की बढ़ती हुई समस्या पार्किंग, जाम और प्रदूषण को देखते हुए आज सुबह एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा और साइक्लोमैड फिट इंडिया के साथ मेरठ शहर में 8 किलोमीटर का एक साइकिल जागरूकता मार्च आयोजित किया।
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने अपील की है कि बाजार में खरीदारी के लिए साइकिलों का प्रयोग करें, ताकि शहर में जाम न लगे और लगातार बढ़ रहे वाहनों से प्रदूषण कम हो और सभी शहरों में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे वाहनों की संख्या के कारण पार्किंग समस्या का समाधान हो सके। अगर हम अपने रोजाना के कार्यों में साइकिल का प्रयोग करेंगे तो कहीं ना कहीं इन सभी समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी। अगर साइकिल के स्वास्थ्य पर पडने वाले प्रभावों को व्यक्त किया जाए तो साइकलिंग सबसे अच्छा व्यायाम है। साइकिल को अपने जीवन में दोबारा से लाएं और इंजन चालित वाहनों का लोकल में इस्तेमाल कम से कम करें। ताकि हमारा शहर जाम मुक्त और प्रदूषण मुक्त बना रहे। इस जागरूकता मार्च को सफल बनाने में डॉक्टर विजय बिंद्रा, डॉ विजय मोघा, हेमंत कुमार, मोहित नारंग, राशिद सैफी आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment