Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 4, 2025

श्री 108 श्रुत सागर महाराज का मंगल विहार कमला नगर मंदिर में हुआ

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। श्री 108 श्रुत सागर महाराज का मंगल विहार पंजाबीपुरा से दिल्ली रोड होते हुए कमला नगर मंदिर के लिए हुआ। वहां महाराज श्री ने अपने आशीर्वचन में दान की महिमा के विषय में बताया।

उन्होंने कहा, आज के समय में हर श्रावक और श्राविका को दान करना चाहिए। दोपहर 3:00 बजे महाराज श्री बागपत रोड, मधुबन कॉलोनी, देवपुरी होते हुए श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर आनंदपुरी पहुंचे। जहां महाराज श्री ने सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया। सभी भक्तों ने महाराज श्री का भव्य स्वागत किया तथा उनके मंगल आरती भी की तत्पश्चात संध्या काल में जैन बोर्डिंग हाउस में महाराज श्री की गुरु भक्ति की गई। इस विशेष आयोजन में सुनील कुमार जैन प्रवक्ता, वीरेंद्र जैन, सुरेंद्र जैन, अचल जैन, प्रमोद जैन, शैलेंद्र जैन एवं विनय कुमार जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here