राहुल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, हिंदू मंदिर पर हमला और हिंदुओं की हत्या का कमीश्नरी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. बांग्लादेश में बड़े हिंसक उग्र आंदोलन के कारण संपूर्ण कानूनी व्यवस्था और सरकार तट गई है।
भारत सरकार यह सभी घटनाओं के प्रति जागरुक है राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक भी हो गई है और बी.एस.एफ भी अलर्ट है, बांग्लादेश में आंदोलन करने वालो मैं बड़ा हिस्सा भारत, विरोधी हिंदू विरोधी ऐसा समुदाय का है जिसमें जमाते इस्लाम की प्रमुख भूमिका है। यह आंदोलन में जानबूझ कर हिंदुओं को निशाना बनाकर जगह-जगह पर हिंदुओं पर हमले, घरों में लूट कर, जालना मंदिर तोड़ना, मूर्तियां तोड़ना और हिंदुओं की हत्या का तांडव चल रहा है. भारत सरकार यह सभी स्थिति पर नजर बनाए रखकर कदम उठा रही है उनका राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी स्वागत करती है।
राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी की मांग है कि बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा की जाए और बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा की के लिए अब भी बांग्लादेश में नियंत्रण करने वाले बांग्लादेश के सैनिकों के प्रमुख से सीधी बात की जाए। पहले जब ऐसी ही घटना हुई थी तब भारत सरकार बांग्लादेश की सैनिक के प्रमुख से सीधी बात करके हिंदुओ की रक्षा करने के लिए उनसे बात की थी हमारा विश्वास है कि भारत सरकार तुरंत बांग्लादेश के सैनिक प्रमुख से बात करके बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करेगी और बांग्लादेश को कड़ी चेतावनी भी दी जाए। योगेश कुमार जिलाध्यक्ष, अमित सैनी महानगर महासचिव,रविंद्र ध्यानी,शिवानी शर्मा,आकाश,संजय सैनी,अरुण सैनी,सचिन कुमार,सागर सैनी ,योगेश आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment