Breaking

Your Ads Here

Monday, December 16, 2024

सोलटेरा एलएलपी कंपनी ने सुभारती विश्वविद्यालय के 4 विद्यार्थियों का किया चयन




अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठ. स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग प्लेसमेंट एवं इंडस्ट्री इंटरफेस डिपार्टमेंट द्वारा वर्चुअल कैंपस भर्ती अभियान का आयोजन किया गया। इस भर्ती अभियान में सोलटेरा एलएलपी कंपनी ने ऑनलाइन तकनीकी साक्षात्कार और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यक्तिगत साक्षात्कार कर विश्वविद्यालय के 4 विद्यार्थियों का चयन क्वांटिटी सर्वेयर पद हेतु किया।

ट्रेनिंग प्लेसमेंट एवं इंडस्ट्री इंटरफेस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अमित कुमार वर्मा ने बताया कि सोलटेरा एलएलपी निर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्र में प्रतिष्ठित कंपनी है। कंपनी के वर्चुअल कैंपस भर्ती अभियान का सफल आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और प्रतिष्ठित नौकरी के पद प्राप्त करने का स्वर्णिम अवसर मिला। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन तकनीकी साक्षात्कार और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यक्तिगत साक्षात्कार द्वारा पूर्ण हुई। जिसमें चार प्रतिभाशाली छात्रों को क्वांटिटी सर्वेयर प्रोफ़ाइल के लिए चुना गया। चुने गए चार छात्रों ने क्वांटिटी सर्वेयर की भूमिका के लिए आवश्यक असाधारण तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि चयनित छात्रों ने सुभारती विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा प्रदान की गई उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण को उजागर किया है।

कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज ने चयनित छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित कर रहा है एवं बड़े स्तर पर रोजगार परक कोर्स संचालित किये जा रहे है, ताकि छात्र जल्द रोजगार से लाभान्वित हो सके। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों से देशहित में योगदान देने की अपील करते हुए सभी को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here