नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न स्व. चौ. चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर “किसान सम्मान दिवस’ कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत एग्रो क्लाईमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय विराट किसान मेला, आत्मा किसान मेला/प्रदर्शनी का आयोजन सर छोटू राम इंजिनियरिंग कालेज परिसर में किया गया।
किसान मेले में कृषि, उद्यान, रेशम, पशुपालन, मत्स्य, ऐपिडा उर्वरक कीटनाशी निर्माताओं एवं विक्रेताओं के साथ साथ महेन्द्रा ट्रैक्टर द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन स्टाल लगाकर कृषको के समक्ष किया गया। जैविक एवं प्राकृतिक खेती करके गुड सिरका, राब आदि तैयार करने वाले कृषकों द्वारा भी स्टाल लगाकर अपने उत्पाद मेले में प्रदर्शित किये गये। किसान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक मेरठ कैन्ट अमित अग्रवाल द्वारा किया गया। विधायक मेरठ कैन्ट अमित अग्रवाल, जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों तथा उपस्थित कृषको द्वारा चौ. चरण सिंह के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की गयी। उक्त आयोजन मेले में लगभाग 1000 कृषको द्वारा प्रतिभाग किया गया।
विधायक अमित अग्रवाल द्वारा चौ. चरण सिंह के जीवन परिचय के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुये उनके द्वारा कृषकों के हित में किये गये जमीदारी उन्मूलन कानून आदि के बारे में जानकारी दी गयी। सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का आवाहन कृषको से किया गया। मेले में विधायक मेरठ कैन्ट एवं जिलाधिकारी द्वारा कृषि यंत्रीकरण की सी०आर०एम० योजनान्तर्गत 30 लाख रू० की योजना जिसमें 80 प्रतिशत अनुदान देय है, श्री खचेडू विकास खण्ड मवाना को उनकी पुत्री सीमा को चाबी देकर भेट किया गया।
डा० सुभाष मलिक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मेरठ द्वारा पशुपालन विभाग से सम्बन्धित चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयीं। पशु चिकित्सा, बधियाकरण, कृत्रित गर्भाधान, पशु सुधार योजना, टीकाकरण, खुरपका मुहू पका, गलघोटू राष्ट्रीय पशु धन बीमा योजना, नन्द बावा मिशन योजना, डेयरी फार्म खोलने, राष्ट्रीय पशुधन योजना आदि के सम्बन्ध में मेला में उपस्थित कृषको/पशुपालकों को जानकारी देते हुये देय लाभ उठाने हेतु अवगत कराया गया। डा० एच०एस० सिरोही, सेवानिवृत्त कृषि विभाग द्वारा मोटे अनाज मोटे अनाज का उत्पादन करने, किसानों की आय दोगुनी करने मुर्गी पालन करन्, गन्ने की फसल के साथ बाजरे की सहफसली खेती करने, एवं प्राकृतिक खेती के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई।
जिला उद्यान अधिकारी मेरठ द्वारा उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गयी तथा औद्यानिक फसलों की खेती करके कृक्षको को अपनी आय में वृद्धि करने के विषय में जानकारी दी गयी।
किसान सम्मान दिवस में कृषि, गन्ना, उद्यान, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, रेशम आदि विभागों द्वारा विभिन्न फसलों, उद्यमों एवं प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में सर्वोच्च उत्पादकता/उत्कृष्ट कार्य करने वाले 91 कृषकों को जनपद एवं विकास खण्ड स्तरीय पुरस्कार हेतु प्रशस्ति पत्र एवं शील भेट कर जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। गेहूँ उत्पादन में श्री मूल चन्द ग्राम चंदसारा, सरसों में श्री योगेश्वर दयाल ग्राम हसनपुर रजपुर, धान उत्पादन में श्री कुलदीप कुमार ग्राम वलीदपुर उर्द उत्पादन में श्री किशोर कुमार ग्राम अखत्यारपुर, रागी उत्पादन में श्री वेदपाल सिंह ग्राम डाहर को जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार हेतु सम्मानित किया गया। जनपद स्तर के 30 एवं विकास खण्ड स्तर के 61 कृषको को पुरस्कार वितरित किये गये।
उप कृषि निदेशक मेरठ नीलेश चौरसिया द्वारा कृषि विभाग द्वारा कृषक हित में संचालित विभिन्न योजनओं की जानकारी उपलब्ध कराई गयी तथा विराट किसान मेले का आयोजन दिनाक 23, 24 व 25 दिसम्बर 24 तक किये जाने एवं कृषको द्वारा मेले में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया गया। सयुक्त कृषि निदेशक, मेरठ मण्डल द्वारा कृषि रक्षा अनुभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
राजीव कुमार सिंह जिला कृषि अधिकारी मेरठ द्वारा कार्यक्रम का संचालन कर मेरठ महोत्सव में दिनांक 24 दिसम्बर को आयोजित होने वाले मिलेट्स कार्यक्रम/गोष्ठी में प्रतिभाग करने का अनुरोध करते हुये मेले का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment