नित्य संदेश ब्यूरो
नई दिल्ली. जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस ने शनिवार को लॉरेंस - अ गैंगस्टर स्टोरी" का FIRST LOOK रिलीज़ कर दिया.
FIRST LOOK मे बाबा सिद्दीकी, सिद्दू मूसेवाला की हत्याओं से लेकर गैंगवार तक कोई दिखाया गया है. एनिमल मे लीड एक्टर रहे बॉलीवुड एक्टर गगन दीप सिंह ने सिद्दू मूसेवाला के किरदार मे दिखे, मूसेवाला को धमकी देते दिख रहा है गोल्डी बरार, RRR, कड़क सिंह और जूनियर तुलसीदास मे लीड कर चुके वरुण बुद्धदेव ने निभाया है लॉरेंस के बचपन का किरदार. पिछले दिनों राष्ट्रपति से बेस्ट एक्टर का अवार्ड ले चुके है वरुण बुद्ध देव. First look के जरिये लॉरेंस बिश्नोई को भगत सिंह के रूप मे पेश करने की कोशिश की गई है. फ़िल्म डायरेक्टर भारत सिंह के निर्देशन मे बन रही है वेब सीरीज, वेब सीरीज को प्रोडयुस कर रहे है अमित जानी. बता दे कि सलमान खान - लॉरेंस की दुश्मनी और काला हिरन विवाद को FIRST LOOK से दूर रखा गया है.
No comments:
Post a Comment