Breaking

Your Ads Here

Friday, December 13, 2024

SWAYAM पोर्टल पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया


सुहेल खान 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर. डीएवी महाविद्यालय में भारत सरकार द्वारा विकसित SWAYAM पोर्टल पर उपलब्ध पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर गरिमा जैन एवं गणित विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर नवीन शर्मा के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्या ने SWAYAM पोर्टल के विषय में छात्र-छात्राओं को विभिन्न जानकारियां प्रदान की एवं इसके प्रयोग के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। प्रोफेसर नवीन शर्मा ने कहा कि SWAYAM के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले पाठ्यक्रम शिक्षार्थियों के लिए निःशुल्क उपलब्ध हैं।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ पुलकित कुमार नदियान ने छात्र-छात्राओं को स्वयं पोर्टल के विषय में विस्तार से बताया एवं इस पोर्टल पर के कैसे रजिस्ट्रेशन एवं कोर्स को ज्वाइन करना है की प्रक्रिया व इससे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की । कार्यशाला के दौरान डॉ पुष्पेंद्र कुमार, डॉ शुभम शर्मा, डॉ ध्रुव मिश्रा, डॉ रामकृष्ण डॉक्टर, डॉ अरशद, डॉ पूजा सिंह एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here