नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्र्तगत गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 13 फरवरी 2025 तक चलाया जायेगा।
जिसका शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया द्वारा "आइए मिलकर जागरूकता फैलाऐं, भ्रांतियों को दूर भगाये, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाये" की शपथ दिलायी गयी तथा सभी को कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति के प्रति भेदभाव को समाप्त करने व कुष्ठ रोग के प्रति कलंक को मिटाकर उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देने को कहा गया। कुष्ठ के प्रचार के लिए ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डा. राजबाला तोमर, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महेश चन्द्रा, उप जिला कुष्ठ अधिकारी डा. प्रताप खोखर व अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment