नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. स्थानीय साकेत आईटीआई में चल रहे 13वें हेमा कोहली मेमोरियल टूर्नामेंट में रविवार को हुए मुकाबलों में मेरठ की ऋषभ क्रिकेट अकादमी और हापुड़ की जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल की टीमों ने अपने-अपने मैच जीते।
टी-20 तर्ज पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टॉस आईटीआई जूनियर की टीम ने जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पूरी टीम 146 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से यहाया(40), रिहान(36), सक्षम(34) और आरिश ने 30 रन बनाये। ऋषभ क्रिकेट अकादमी जूनियर-बी की ओर से अंकुर और सुभाष ने 3-3 जबकि उवेश और आशान ने 2-2 विकेट लिये। जीत के लिये जरूरी 148 रनों का पीछा करते हुए ऋषभ की टीम ने इसे 18 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सौहार्द ने 47, फैज ने 37 रन बनाये। आईटीआई जूनियर की ओर से रिहान और शौर्य ने दो-दो विकेट हासिल किये।
दिन का दूसरा मुकाबला ऋषभ क्रिकेट अकादमी जूनि. और जीडी गोयंका के मध्य हुआ, जिसमें टॉस जीतकर जीड गोयंका ने पहले क्षेत्ररक्षण किया। ऋषभ जूनि. की ीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 155 रन बनाये, जिसमें दिशिता ने 38, आशित 30 और वंश ने 27 रन बनाये। जीडी गोयंका की ओर से समर्थ ने दो और अनंत, रूद्रक्षा, पार्थ और रिदम ने एक-एक विकेट लिया। जीडी गोयंका की टीम ने 156 रन 16.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर बना लिये, जिसमें रूद्राक्ष 47 अनंत 37 और ब्रहमजोत ने 31 रन बनाये। ऋषभ की ओर से शोर्य ने दो और रिहान ने तीन विकेट लिये।
तीसरे मैच में ऋषभ अकादमी रेड ने पहले खेलते हुए 19 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 170 रन बनाये। एकलव्य ने 41, यश ने 40 और रूद्र ने 35 रनों की पारी खेली. आईटीआई जूनियर की ओर से वैभव, रक्षित, समर्थ, अरविक और वीर ने 2-2 विकेट हासिल किये। आईटीआई जूनियर 165 पर 18.5 ओवरों में आॅल आउट हो गई। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट में सोमवार को तीन मैच खेले जायेंगे।
No comments:
Post a Comment