नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद की जयंती पर साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में माल्यार्पण एवं हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के समीप स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें कोटि कोटि नमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत हवन-पूजन से हुआ, जिसमें सभी ने स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनकी प्रेरणाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर मृदुल गुप्ता ने की। कार्यक्रम में प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर के.के. शर्मा, डॉक्टर दुष्यन्त कुमार चौहान,अमरपाल सिंह, इंजीनियर मनीष मिश्रा, डॉ. धर्मेंद्र सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक प्रोफेसर के.के. शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन और उनके विचार युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का संदेश दिया।
प्रोफेसर मृदुल गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को अपनी क्षमताओं का सदुपयोग करते हुए समाज एवं राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व निभाने का संदेश दिया। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, आत्मनिर्भरता और शिक्षा के महत्व को समझाने पर बल दिया।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए चीफ़ प्रॉक्टर प्रोफेसर बीरपाल सिंह ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में राष्ट्र सेवा का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा अपने छात्रों को एक आदर्श नागरिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद के सदस्यगणों एवं छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment