नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कलक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग एवं अवस्थापना विकास निधि की संस्तुतियो के अधीन नगरीय स्थानीय निकायो की बैठक आहूत की गयी। बैठक में समस्त नगर पंचायतो/नगर पालिकाओ में कराये जाने वाले कार्यों यथा-कूडा वाहन, मोबाइल टॉयलेट, स्ट्रीट लाइट आदि की खरीद तथा नाला निर्माण, सडक निर्माण आदि के संबंध में प्रस्ताव रखे गये।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा गया कि अपनी नगर पंचायत/नगर पालिका में किसी एक सामुदायिक स्थल यथा लाईब्रेरी, पार्क, ओपन जिम, कम्यूनिटी हाल, वेन्डिंग जोन को अवश्य विकसित करें। उन्होने नगर निकाय को स्वच्छ रखने, कूडा निस्तारण तथा डोर टू डोर कूडा कलेक्शन करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि समस्त नगर निकाय सुगम यातायात के लिए अपने स्तर पर आवश्यक कार्यवाही करें तथा सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी, ईओ, चेयरमैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment