नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कलक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में संबंधित विभागो की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य सचिव उप्र शासन के पत्रांक द्वारा दिये गये निर्देशो का अनुपालन कराये जाने, विद्यार्थियो की सुरक्षा संबंधी मामलो की देखभाल के लिए विद्यालयो में गठित विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति के गठन की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्यालय वाहनो का फिटनेस तथा वाहन चालको का चरित्र सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने हॉट स्पाट तथा रिफ्लेक्टर आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में फीस अवधारण तथा बस स्टापो का चिन्हीकरण, समिति अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशो के अनुपालन की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा मार्गवार सडक दुर्घटना, विभिन्न अपराधो के विरूद्ध किये गये चालान, लाईसेंस निलंबन की कार्यवाही एवं सडक सुरक्षा हेतु जागरूकता संबंधी कार्यवाही आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एआरटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment