नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग स्थित वीर बांडा बैरागी सभागार में फ्री पीएचडी कोर्स वर्क 2025 का ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के निदेशक शोध एवं कूलन शासक प्रोफेसर वीरपाल सिंह रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर के के शर्मा प्रोफेसर विघ्नेश कुमार, प्रोफेसर आराधना, प्रोफेसर ए वी कौर ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों का स्वागत विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर के के शर्मा, डॉ योगेश कुमार, डॉ मनीषा त्यागी, डॉक्टर शालिनी व प्रज्ञा ने किया। इस अवसर पर मूटा अध्यक्ष डॉक्टर पंकज शर्मा भी उपस्थित रही। मुख्य अतिथि प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने शोध के क्षेत्र में विभिन्न आयामों का विस्तार से वर्णन करते हुए उसके महत्व को रेखांकित किया। साथ ही विश्वविद्यालय का अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर शोध के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार विश्वविद्यालय द्वारा नए कीर्तिमान स्थापित करने की यात्रा पर प्रकाश डाला। सभी शोधार्थियों को इस उपलब्धि से प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया और कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शोधार्थी के रूप में आप सभी को गर्व का अनुभव करना चाहिए। प्रोफेसर विघ्नेश कुमार, प्रोफेसर आराधना प्रोफेसर आव कर ने भी इस अवसर पर शोधार्थियों का मार्गदर्शन किया और शोध परक माइथॉलजी पर प्रकाश डाला।
विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर के के शर्मा ने सभी नवागंतुक शोधार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें अपने कार्य के प्रति समर्पण निष्ठा ईमानदारी पर बल देते हुए कहा कि जो विद्यार्थी अपने कार्य को फोकस रखकर उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता देता है उसके सकारात्मक परिणाम निश्चित रूप से फलीभूत होते हैं। प्रोफेसर शर्मा ने आगामी 20 जनवरी से फ्री पीएचडी कोर्स वर्क की क्लास प्रारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने शत प्रतिशत उपस्थिति के महत्व को आवश्यक बताते हुए कहा कि यह बहुत ही सुखद एवं हर्ष का विषय है कि आज विश्वविद्यालय के इस इतिहास विभाग में प्री पीएचडी कोर्स करने वालों में हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश व बिहार सहित देश के 6 राज्यों का प्रतिनिधित्व विद्यमान है।
इस अवसर पर सभी शोधार्थियों सहित विभाग के शिक्षक डॉक्टर योगेश कुमार, डॉ मनीषा त्यागी, डॉक्टर शालिनी व प्रज्ञा महेश्वरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कुलदीप कुमार त्यागी ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
No comments:
Post a Comment