Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 16, 2025

छात्रों के लिए कैरियर एवं व्यवसायिक निर्देशन पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित दीवान इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के बी0 एड0 विभाग में बी.एड. के छात्रों के लिए कैरियर एवं व्यवसायिक निर्देशन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पारुल वर्मा (अतिरिक्त डीआईओएस) को आमंत्रित किया गया। 

कार्यशाला का आरंभ दीवान ग्रुप के चेयरमैन विवेक दीवान, ग्रुप के कार्यकारी निदेशक कर्नल डॉ. नरेश गोयल, ग्रुप की सलाहकार डॉ. श्रुति अरोड़ा, डीआईएमएस विभाग की डीन डॉ श्वेता शर्मा, डी आई एम एस के प्रिंसिपल डॉ. मुनेंद्र कुमार की उपस्थिति में हुआ। कार्यशाला की मुख्य अतिथि डॉक्टर पारुल वर्मा ने बच्चों को बताया कि कठिन परिश्रम से ही मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, अतः अपनी तैयारी को एक नया आयाम दे और कठिन परिश्रम करें। साथ ही साथ-साथ किसी भी समस्या का समाधान मनोवैज्ञानिक तरीके से करने के लिए विभिन्न तौर तरीके सिखाए। 

कार्यक्रम के अंत में डॉ. श्वेता शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यशाला में दीवान इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के प्रिंसिपल डॉ. मुनेंद्र कुमार एवं सभी प्राध्यापकों पुष्पेंद्र कुमार, डॉ. ज्योति पुंडीर, डॉ. सूजा जॉर्ज स्टेनली, धर्मवीर सिंह, डॉ. राहुल गुप्ता, मीनू सचदेवा, रिचा अग्रवाल एवं राजीव कुमार ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये, जो कि सभी छात्राओं के लिए बहुत ही शिक्षाप्रद और यादगार रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here