Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 16, 2025

महिला सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटिका और विशाखा नियमावली जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया


राहुल गौतम 
नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला उत्पीड़न रोकथाम प्रकोष्ठ द्वारा महिला सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटिका और विशाखा नियमावली जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) किरण प्रदीप व कार्यक्रम का आयोजन कॉर्डिनेटर डॉ. राखी त्यागी एवं डॉ सरस्वती जायसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर बी०ए० की तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सारिका सैफ़ी के द्वारा विशाखा नियमावली के बारे में समस्त छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया| छात्राओं ने नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से कार्यस्थल पर कार्मिक महिलाओं की सुरक्षा के बारे में छात्राओं को जागरूक कियाl। नुक्कड़ नाटिका का प्रदर्शन गुलसबा एम.ए.प्रथम सेमेस्टर, साधना बी.ए.पंचम सेमेस्टर, मिनाक्षी बी.ए.प्रथम सेमेस्टर, सलोनी बी.ए.प्रथम सेमेस्टर एवं सलोनी बी.ए. पंचम सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा किया गया| कार्यक्रम में छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि छात्राओं को महिलाओं के अधिकारों को जानना अति आवश्यक है परन्तु अधिकारों के प्रयोग का सही ढंग के बारे में समझना एवं जानना भी परम आवश्यक है क्योकि अधिकारों का सही ढंग से प्रयोग ही अधिकारों की सार्थकता को दर्शाता है जोकि समाज के लिये अति आवश्यक है। इसके आलावा छात्राओं को निडर होकर सही रास्ते पर चलने के लिये प्रेरित किया और सरकार द्वारा चलाये गये मिशन शक्ति के अन्तर्गत छात्राओं को अपने अधिकारों को जानने के लिए प्रेरित किया l कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति सिंह द्वारा किया गया.

कार्यक्रम के अंत में डॉ राखी त्यागी के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में अंशु बंसल, अशोक वर्मा का सहयोग रहा। कार्यक्रम में उमरा एवं  जूही नाज़, डॉ बेबी. दलाल, डॉ पूजा राय, डॉ. कल्पना, सिद्धि गुप्ता, इकरा उपस्थित रहे. 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here