Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 16, 2025

25 हजारी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

 

शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। थाना गंगानगर पुलिस व सर्विलांस टीम ने 25 हजारी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. जो गोली लगने से घायल हो गया, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा मय कारतूस व दिल्ली से चोरी की मोटर साईकिल बरामद की गई. 

थाना गंगानगर के प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि वे मय हमराहीयान पुलिस बल के साथ उल्देपुर लावड़ रजवाहे चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रहे थे कि उसी समय मोटर साइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रूकने का इशारा किया तो मोटर साईकिल सवार व्यक्ति मोटर साईकिल को तेजी से सोफीपुर की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बाइक सवार का पीछा किया गया, जिस पर बदमाश द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मारक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग/कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान सलमान पुत्र अली हसन निवासी ग्राम जेवरी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ के रूप में हुई। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व दिल्ली के मयूर एन्कलेव से चोरी की मोटर साईकिल हीरो एचएफ डीलक्स बरामद हुई। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मेरठ भेजा गया। 

अभियुक्त सलमान एक अन्तर्राज्यीय बदमाश है जो थाना गंगानगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 330/2024 धारा 310(2) 317(3) बीएनएस व 136/137 विद्युत अधिनियम में वांछित था तथा जिसकी गिरफ्तारी पर 25000/- रुपये का ईनाम घोषित है। अभियुक्त की गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना गंगानगर पर मु0अ0सं0 06/23025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here