Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 16, 2025

सशक्त बालिकाएं सशक्त देश


सपना साहू 
नित्य संदेश डेस्क. मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल के आदेश अनुसार भारतीय ज्ञान परंपरा के त्रैमासिक कैलेंडर के अंतर्गत शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय इंदौर में गुरुवार को भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा त्रैमासिक कैलेंडर के अनुसार जनवरी माह की विभिन्न गतिविधियों का आयोजित करने का शुभारंभ किया गया. त्रैमासिक कैलेंडर के अनुसार जनवरी माह राष्ट्र की बालिकाओं के लिए समर्पित है.

आयोजन का शुभारंभ संस्था प्रमुख डॉ. चंद्रा तलेरा जैन और प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर वीपी बैरागी द्वारा किया गया.  प्रचार्य मैडम ने छात्राओं को अपना आशीर्वचन देते हुए कहा "राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतीक है आत्मनिर्भरता का, आत्मसम्मान का, कर्तव्यों का और साथ ही अधिकारों" का! भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा जनवरी माह के सभी कार्यक्रम आप सभी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आयोजित किया जा रहे हैं, आप इन कार्यक्रमों से सीखे और जीवन में उतारें|

प्रशासनिक अधिकारी डॉ बैरागी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा है "शिक्षित बालिका मिटती है अज्ञानता का अंधकार ,शिक्षा पाकर चुनौतियों का नारी,करती है प्रतिकार। आप समस्त छात्राओं को समाज में अपने आत्म सम्मान को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे।महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ निशा मोदी ने जनवरी माह में घोषित 24 जनवरी - राष्ट्रीय बालिका दिवस के इतिहास को बताते हुए कहा 24 जनवरी 1966 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बालिकाओं को अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस दिवस को "राष्ट्रीय बालिका दिवस" के रूप में घोषित किया गया था. 

बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, अवसर की समानता, आत्मनिर्भरता और बालिकाओं के मानव अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए, बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए, उनके अधिकारों और चुनौतियों के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है !भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ निधि गुप्ता और श्रीमती शोखी गुप्ता ने आज एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया- जिसका विषय था ,"समाज के उत्थान में बालिकाओं की भूमिका "प्रतियोगिता में 28 छात्राओं ने सहभागिता की, महाविद्यालय द्वारा तीन सर्वश्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा.

आज के कार्यक्रम कीकार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ आकांक्षा सिंघल के द्वारा छात्राओं को एक प्रेरणास्पद लघु वृतचित्र का प्रदर्शन किया गया जिसका विषय था "मुस्कान "यह लघु वृत्त चित्र लैंगिक समानता पर आधारित था। छात्राओं ने बहुत ध्यान से इस फिल्म को देखा और बाद में अपने मन के भावों को अभिव्यक्त किया,जो आज के कार्यक्रम की महत्वपूर्ण सफलता थी।

महाविद्यालय के अनेक सदस्यों ने कार्यक्रम में सहभागिता की जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर बी.डी. श्रीवास्तव, डॉ दीपाली शर्मा, डॉ निशा जैन, डॉ रजनी भारती और प्रोफेसर सादिक खान सहयोगी के रूप में उपस्थित थे. आभार प्रदर्शन मीडिया प्रभारी डॉक्टर अंतिम बाला शास्त्री द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here