नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। यह हालत पुरानी मोहनपुरी वाल्मीकि चौक की है, यह नाला पटरी पुरानी मोहनपुरी शिवाजी रोड को जोड़ती है.
व्यापारी नेता लोकेश चंद्रा ने बताया, पटरी पर नाले का ढक्कन टूट गया है. स्थानीय निवासी ने कोई हादसा ना हो सड़क पर रख पाइप को ही ढक्कन का कवर बनाकर रख दिया, दूसरी ओर पटरी की लगातार मिट्टी निकल रही है, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. यह स्थिति करीब 2 साल से है. पहले भी नगर निगम में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं. लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों ने जमकर हंगामा किया. नगर निगम के खिलाफ, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे, हंगामा करने वालों में राजीव पटेल, बंटी सोनकर, वीरेंद्र जाटव, रिंकू शाही, केशव लोधी, नरेंद्र पाल, वंश कोठारी, विवेक चौधरीआदि लोग मौजूद रहे.
No comments:
Post a Comment