Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 2, 2025

5 जनवरी को वामा साहित्य मंच का स्थापना दिवस, नई कार्यकारिणी होगी गठित, अध्यक्ष सचिव होंगे मनोनीत



सपना साहू 
नित्य संदेश, इंदौर: शहर की जानी मानी साहित्यिक संस्था वामा साहित्य मंच 5 जनवरी 2025 को होटल अपना एवेन्यू में अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है. 

5 जनवरी 2017 को इस संस्था की स्थापना हुई थी, तब से लेकर अब तक यह कई आयोजन सम्पन्न कर चुकी है. प्रति दो वर्ष में संस्था की नई कार्यकारिणी गठित होती है. साल 2025-26 के लिए मंच की अध्यक्ष व सचिव सहित कार्यकारिणी भी बदली जाएगी. मुख्य अतिथि ज्योति छाजेड़ (डायरेक्टर, श्री कंवरतारा शैक्षणिक संस्थान,मंडलेश्वर) रहेंगी. आयोजन में 'देश रंगीला'प्रस्तुति होगी, जिसमें सदस्य विविध भाषा व बोली में लोकगीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here