कश्मीर भारत का खूबसूरत हिस्सा है, जिसकी उन्नति के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा: डॉ. राजकुमार सांगवान
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। नेहरू युवा केन्द्र मेरठ संगठन द्वारा वतन को जानो थीम पर एमआईईटी में चल रहे कश्मीरी यूथ एक्चेंज प्रोग्राम का समापन किया गया। 6 दिवसीय आवासीय कार्यक्रम युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय,गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।
आपको बताते चले कार्यकम में कश्मीर के 6 जिले से 120 युवक व युवतियां 12 टीम लीडर सहित कुल 132 कश्मीरी युवाओं ने एमआईईटी में भाग लिया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान, विशिष्ट अतिथि एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण,एमआईईटी निदेशक डॉ संजय कुमार सिंह,जिला युवा अधिकारी यशवंत यादव,नरेंद्र त्यागी,वरिष्ठ नेता सतीश त्यागी ने कश्मीरी युवाओं को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि डॉ. राजकुमार सांगवान ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर जोर देते हुए कहा कि कश्मीर भारत का एक खूबसूरत और अभिन्न हिस्सा है, और देश की उन्नति के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की आजादी में सभी धर्मों और समुदायों ने एक साथ मिलकर योगदान दिया था, और आज भी हमें उसी एकता की भावना को बनाए रखना चाहिए। डॉ. सांगवान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गुड़ की मिठास का उल्लेख करते हुए कहा कि मेरठ का गुड़ जितना मीठा है, यहां के लोगों का दिल भी उतना ही उदार और स्नेहमय है। उन्होंने प्रतिभागियों को देश के निर्माण और विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की और कहा कि यह देश हम सभी का है, जिसे उन्नति के पथ पर ले जाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अनुसार बेस्ट डांस प्रस्तुति महिला वर्ग में प्रथम श्रीनगर ,द्वितीय कुपवाड़ा, तृतीय बड़गाम रहा। सिंगिंग में पहले जुल्फिकार,दूसरे स्थान पर अनंतनाग से तजमल बसीर, तीसरे स्थान पर पुलवामा से नवीद रहे। सिंगिंग महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर कुपवाड़ा से मुकद्दस ,द्वितीय स्थान पर बड़गाम से इकरा हसन,तृतीय स्थान पर श्रीनगर से मुस्कान रही। सोलो डांस में प्रथम स्थान श्रीनगर से शमीना,दूसरे स्थान पर कुपवाड़ा से साईमा रही। खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बड़गाम,द्वितीय स्थान पर बारामूला,तृतीय स्थान पर पुलवामा ज़िले रहे। फूड मेले में स्वादिष्ट व्यंजनों में प्रथम स्थान अनंतनाग,द्वितीय स्थान बारामूला,तृतीय स्थान श्रीनगर जिला को मिला।
समापन कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बारामूला से नर्गिस, कुपवाड़ा से नसीम,बड़गाम से जहरा,अनंतनाग से एजाज़ ने 6 दिन के मेरठ से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया।
अतिथियों ने कुपवाड़ा ज़िले के कोऑर्डिनेटर नजाकत और नसीम ,अनंतनाग ज़िले के कोऑर्डिनेटर तोशीदा अख्तर और इरशाद अहमद वानी,श्रीनगर ज़िले के कोऑर्डिनेटर खान यासिर ओर शिरत फारुक,बड़गाम ज़िले के कोऑर्डिनेटर बलाग़त हुसैन और जहरा,बारामूला ज़िले के कोऑर्डिनेटर समसुर रहमान और शाकीर यूसुफ सहित प्रत्येक जिले से आए युवक ओर युवतियों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
नेहरू युवा केन्द्र नोएडा जिले से प्रमोद अख्तर ,बिजनौर से तरुण कुमार,मेरठ संदीप कुमार, स्वयंसेवक सीमा,नेहा, गोविन्द,अरुण, सतेन्द्र नागर,विपिन सांगवान आदि का विशेष योगदान रहा।मंच संचालन नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार नरेंद्र त्यागी ने किया।
No comments:
Post a Comment