Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 7, 2025

लावड़ क्रिकेट लीग में रिज़वी क्लब की शानदार जीत



नित्य संदेश ब्यूरो 
लावड़। मंगलवार को कस्बे में जमालपुर रोड पर नवनिर्मित नेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर पहले टी 20 टूर्नामेंट का आगाज हो गया।

इस टूर्नामेंट में पहला मैच रिज़वी क्लब और शेखान क्लब के बीच खेला गया, जिसमे रिज़वी क्लब के कप्तान सुहैल रिज़वी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शेखान क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छ विकेट गवाकर 120 रन बनाए. उनकी ओर से कप्तान शादमान ने एक छोर संभाले रखा और 52 बोल में 44 रन बनाकर आखरी ओवर में आउट हुए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नही टिक सका। रिज़वी क्लब की ओर से राहिब रिज़वी ने चार ओवर में बीस रन देकर तीन विकेट हासिल किए। 

वही रिज़वी क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रवीद सत्ताईस बोल में बीस रन, फैज़ पंद्रह बोल में बीस रन, सारिम उन्नीस बोल ने बाईस रन,मोनिस इक्कीस बोल में अठारह रन नाबाद की बदौलत सत्रह ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच रिज़वी क्लब की ओर से राहिब रिज़वी को दिया गया।

वहीं नेशनल क्रिकेट ग्राउंड के संचालक शादमान ने बताया कि कस्बे में युवाओं के खेलने के लिए कही भी ग्राउंड नही था इसलिए उन्होंने अपनी खेती की जमीन में क्रिकेट ग्राउंड बनाकर यहां के साथ साथ क्षेत्र के युवाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है उन्होंने कहा की ये इस ग्राउंड का पहला टूर्नामेंट है जिसमे लोकल की टीमें हिस्सा ले रही है इसके बाद इसी ग्राउंड पर काफी बड़ा टूर्नामेंट कराया जायेगा जिसमे बड़ी टीमें भी हिस्सा लेंगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here