Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 7, 2025

30 हजार थाली और 30 हजार थैलों की प्रथम खेप मेरठ से प्रयाग राज महाकुंभ के लिए रवाना की गई

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा 30 हजार थाली और 30 हजार थैलों की प्रथम खेप मेरठ से प्रयाग राज महाकुंभ के लिए रवाना की गई। जिसको क्षेत्रीय संघ चालक सूर्य प्रकाश टोंक, विभाग संचालक जतन स्वरूप, विभाग सहसंचालक विनोद भारती ने संयुक्त रूप से झंडी दिखा कर वाहन को रवाना किया। 

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुवात हो रही है,  जिसके चलते संघ ने एक थाली एक थैला कुंभ न हो मैला के अंतर्गत पर्यावरण की दृष्टि से परिवारों से एक थाली और एक थैले का अभियान चलाया, ताकि कुंभ में करोड़ों की संख्या में जो श्रद्धालु पहुंचेगे वो यही थाली और थैलों का प्रयोग करे और कुंभ परिसर की स्वच्छता बनाए, साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से कुंभ परिसर में प्लास्टिक, पत्तल, थर्माकोल, पन्नी आदि का इस्तेमाल कम हो अथवा न हो इसलिए थाली और कपड़े का थैला पूरे कुंभ में आने वाले इस्तेमाल करे। 

इसी अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मेरठ द्वारा भी 30 हजार थाली व थैलों का प्रथम खेप, (वाहन) 6 पुरोहितों द्वारा थाली पूजन कराकर स्वस्ति मंत्रों के मध्य वाहन रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्यरूप से महानगर संयोजक पवन त्यागी, आलोक सिसोदिया, हिमांशु गोयल, गौरव सिंह, मुकेश चोबे, मनोज, अमित त्रिपाठी, दिग्विजय, विपिन आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here