नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आईटीआई और राधा गोविंद क्रिकेट मैदान में चल रहे 13वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच हुए। इसमें आईटीआई ब्लास्टर और ग्लोबल योद्धा ने अपने अपने मैच जीते।
पहले मैच में स्टैग ग्लोबल ने ओवर में 8 विकेट पर 233 रन बनाए। इसमें आरिश- 52 , दीपक दुबे और अनुतोष सिंह ने 45 रन बनाए गेंदबाजी में मौ. शमी ने तीन, पार्थ रावत ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ एकाडेमी स्कूल 19.5 ओवर में 200 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। इसमें पार्थ रावत ने 48 रन, मो शमी ने 44 रन बनाए।
गेंदबाजी में तनिष्क सैन ने तीन, प्रियायु सिंह ने दो विकेट लिए।
दूसरे मैच में आईटीआई ब्लास्टर ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152 रन बनाए। इसमें अध्ययन ने 35, हर्षित ने 34 रन बनाए। गेंदबाजी में पार्थ ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ एकाडेमी स्कूल 20 ओबर में 7 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। कृष्णा ने 34, रोनितने 34 रन बनाए।
मैच से पहले मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि कल बुधवार को अन्तिम लीग मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment