Breaking

Your Ads Here

Sunday, January 12, 2025

क्लब-60 ने 25 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर क्लब-60 ने रविवार को टैगोर पार्क में 25 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
   
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि शिक्षासेतु मिशन की मासिक संस्कार शाला में गीता-ज्ञान, नववर्ष के संकल्प, स्वामी विवेकानंद तथा संविधान हमारा गौरव विषय पर हुई निबंध, गायन व भाषण प्रतियोगिताओं के 25 प्रतिभागियों को गर्म शाल व गीता प्रेस की पुस्तकें, कापी रजिस्टर क्रिकेट बैट तथा सांत्वना पुरस्कार पाने वालों को नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। भाषण में जया, निबंध में यश तथा गायन में सिमरन प्रथम रहे। राकेश मोहन गुप्ता व एम के त्यागी ने 110अभाव ग्रस्त छात्रों को वुलन कैप प्रदान कीं। 

बी बी शर्मा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से मिली शिक्षाएं अपनाने, संविधान का सम्मान व मूल कर्तव्यों का पालन करने, चाइनीज मांझे का बहिष्कार व दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई। निर्धन बच्चों को पढ़ा रही भूमि, खुशी व मानसी को 5-5 सौ रू. की स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति दी गई। वंचितों की शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान हेतु महेश कुमार त्यागी को चौ.हरेन्द्र सिंह ने शाल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर शिक्षा सेतु अवार्ड से सम्मानित किया।

अध्यक्षता राकेश मोहन ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया।नवीन चन्द्र अग्रवाल, दिनेश चन्द्र विश्नोई, के पी सिंह, आर एम स्वामी, अनिल विश्नोई, सुनील अग्रवाल, साधना व कंचन रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here