नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेरठ व्यापार मण्डल महानगर और स्टाम्प घोटाला संघर्ष समिति ने संयुक्त रूप से एसएसपी और उनकी टीम को स्टाम्प घोटाले के मुख्य आरोपी विशाल वर्मा की गिरफ्तारी करने पर पुष्प गुच्छ देकर व शाल उढ़ाकर सम्मानित किया।
महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने एसएसपी को सम्मान चिह्न देते हुए कहा कि आपके द्वारा जिस प्रकार इस बड़े घोटाले का खुलासा किया जा रहा है वह प्रशंसनीय है और इससे आरोपी अधिकारियों व विशाल वर्मा के गिरोह में खलबली मच गई है। कानून का सम्मान आम जन में और बढ़ा है।आपने साबित कर दिया कि कानून से बड़ा कुछ नही है।
सभी ने एसएसपी को धन्यवाद करते हुए कहा कि अब हमें न्याय मिलने की उम्मीद है।
एसएसपी मेरठ विपिन टाडा ने सभी की आश्वस्त किया कि कोई भी हो, विशाल वर्मा के गिरोह को पूर्ण रूप से समाप्त करेंगे। मौजूद रहे महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा, एड अजय गेरा, संजीव अग्रवाल, मनीष कपूर, अर्पित मोगा, अभिषेक, शमूएल मसीह, एड प्रमोद शर्मा।
No comments:
Post a Comment