Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 18, 2025

AAP ने सीएमओ से की केएमसी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त करने की मांग




नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। AAP जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ स्थित केएमसी हॉस्पिटल के मालिक डॉ सुनील गुप्ता सहित 6 डॉक्टरो द्वारा बुलंदशहर निवासी पीड़िता कविता की किडनी निकाले जाने के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कटारिया से मुलाकात कर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सोपा।

जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा, बुलन्दशहर निवासी पीड़िता कविता का 6 साल पहले मेरठ के केएमसी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था और उस वक्त वहां के छह डॉक्टरों की मिलिभगत से उसकी किडनी निकाल कर बेच दी गई। इसकी जानकारी कविता को तब हुई जब उसके पेट में दर्द हुआ और उसने अपना अल्ट्रासाउंड करवाया, जिससे पता चला कि उसके अंदर उसकी एक किडनी ही नहीं है। पीड़िता ने कई अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुईं। अब कोर्ट के आदेश पर केएमसी अस्पताल के मालिक डॉ सुनील गुप्ता सहित 6 डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। परन्तु इससे पहले पता नहीं कितने और लोगों के साथ ऐसा हुआ होगा। 

इस घटना के बाद से लगातार चर्चाएं हैं. केएमसी अस्पताल संचालक सुनील गुप्ता और उनके सहयोगियों द्वारा मेरठ में एक बड़ा किडनी गैंग चलाया जा रहा था। हमारी मांग है इस प्रकरण में तुरंत केएमसी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर गहनता से जांच कराई जाय. कौन-कौन लोग इसमें शामिल है और किस -किस की मिलीभगत से किडनी निकाल कर कहां बेची जा रही थी।

मेरठ स्वास्थ्य का हब है इसके साथ-साथ रेफरल सेंटर भी है. दूर दूर दराज ग्रामीण अंचल से लोग यहां अपना इलाज कराने आते है पूर्व में भी हम लगातार कहते रहे हैं पीड़ितों को लूटने का काम किया जाता है. महंगी दवाइयो के नाम पर महंगे इलाज के नाम पर महंगे टेस्ट के नाम पर और अब तो हद हो गई जिस डॉक्टर को आप और हम भगवान का दर्जा देते हैं वही डॉक्टर रूपी राक्षस लोगों के अंग निकाल कर बेच रहे हैं पीड़ा दायक है गरीब इंसान जाए तो जाए कहां हम लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं और कविता की इंसाफ की इस लड़ाई को भी मजबूती से लड़ेंगे।  

प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ जिला संरक्षक एसके शर्मा, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल राघव, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, किठौर विधानसभा अध्यक्ष राहुल भाटीपुरा, जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ हेम कुमार, जिला सचिव सचिन वाल्मीकि, जिला सचिव रॉबिन चौधरी, कैंट विधानसभा उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, कैंट विधानसभा उपाध्यक्ष भरत लाल यादव, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कप्तान कपिल शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूप सिंह, जिला सचिव गजेंद्र, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here