Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 18, 2025

रामायण मंचन से मिलती है सुख, शांति: हिटलर त्यागी



रवि गौतम 
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। नगर में श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामलीला मैदान में शनिवार को राम मंदिर की स्थापना दिवस पर पांच दिवसीय रामायण अखंड पाठ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ चेयरमैन हिटलर त्यागी ने फीता काटकर भगवान राम की पूजा अर्चना कर किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन हिटलर त्यागी ने कहा कि 400 वर्ष की प्रतिष्ठा के बाद भगवान श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बना है, प्रथम वर्षगांठ पर पूरे देश में उत्सव से मनाया जा रहा है, ऐसे कार्यक्रम में नगर वासियों को मिलजुलकर से करना चाहिए. रामलीला भवन पर रामायण अखंड पाठ किया गया. कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत की. श्री रामलीला कमेटी के महासचिव श्याम दास शर्मा, कार्यक्रम के आयोजक भारत अग्रवाल ने बताया कि प्रथम बार रामायण के मंच पर अखंड पाठ किया गया है, जो आगामी 22 जनवरी तक चलेगा. 

क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकार द्वारा मंचन किया गया. कार्यक्रम का संचालन विष्णु अवतार रुहेला किया. इस दौरान विद्याभूषण गर्ग, पूर्व प्रधानाचार्य पदम सेन मित्तल, राम नागर, रामकुमार नागर, विकल नागर, सभासद पवन त्यागी, राहुल त्यागी, अरविंद रस्तोगी, अमन त्यागी, महावीर गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा, जय भगवान शर्मा, अमित गुप्ता, सुनील त्यागी आदि मौजूद रहे. 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here