नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में शासन के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तत्वाधान में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह एव महाविद्यालय की मिशन शक्ति नोडल प्रो. लता कुमार के निर्देशन मे बीoएडo विभाग द्वारा ' बालिका शिक्षा' विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
स्लोगन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन बीo एडo विभाग से डॉ० भावना सिंह के द्वारा किया गया । स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रेरणा, (बीo एडo प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान पर नेहा , (बीo एडo प्रथम वर्ष) तृतीय स्थान पर फरीदा एवम आकांक्षा (बीo एडo प्रथम वर्ष)तथा सांत्वना स्थान पर (बीo एडo प्रथम वर्ष) अनुराधा (बीo एडo प्रथम वर्ष) ,गजाला (बीo एड o द्वितीय वर्ष ) रही। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोo अंजू सिंह ने समस्त विजयी छात्राओं को बधाई दी । स्लोगन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो• मंजू रानी एव डॉ. ऋचा राणा रहे। स्लोगन प्रतियोगिता के सफल आयोजन में समस्त बीo एडo विभाग का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment