Breaking

Your Ads Here

Friday, January 10, 2025

सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह की अध्यक्षता एवं प्रो. गीता चौधरी व डॉ. भारती शर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव जुर्रानपुर में सड़क सुरक्षा क्लब के तत्वावधान में "संकल्प सामुदायिक उत्तरदायित्व का" कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं हेतु एस०डी०के० हाई स्कूल जुर्रानपुर में "सेफ्टी फर्स्ट " विषय पर एक लघु नाटिका का आयोजन किया गया। नाटिका के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। 

छात्राओं ने लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। बी० एo प्रथम वर्ष की छात्रा वर्णिका, यशिका, सजल, तानिया, सानिया, एमo एo की छात्रा प्रतिभा पाण्डेय आदि ने लघु नाटिका के माध्यम से बताया कि किस तरह से यातायात नियमों का पालन न करने पर सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. अनुजा गर्ग ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता ज़रूरी है। सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करने से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में काफ़ी कमी आ सकती है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने प्रतिभागी छात्राओं, विलेज अडॉप्शन प्रोग्राम समिति एवं रोड सेफ्टी क्लब को बधाई दी। 

एसoडीoकेo हाई स्कूल के प्राचार्य डीoपीo शर्मा ने आयोजन हेतु छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसके लिए सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं स्कूल प्राध्यापकों ने भी शिक्षकों को उनके इस सराहनीय कार्य हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का आयोजन प्रो. गीता चौधरी के नेतृत्व में किया गया। आयोजन में प्रोo लता कुमार, नोडल अधिकारी रोड सेफ्टी क्लब एवं प्रोo अनुजा गर्ग का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here