Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 22, 2025

सम्प्रेेषण कौशल एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर व्याख्यान का आयोजन



अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठ। सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान तथा कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा शहीद मंगलपाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय के सहयोग से व्याख्यान का आयोजन प्रो. डॉ. वैभव गोयल भारतीय (संकायाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य, सुभारती विधि संस्थान) के मार्गदर्शन में किया गया।

व्याख्यान का विषय ‘‘सम्प्रेेषण कौशल एवं व्यक्तित्व विकास’’ रहा। प्रो. डॉ. रीना विश्नोई (स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ) ने कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. ऊषा साहनी (एसोसिएट प्रोफेसर शहीद मंगलपाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय, मेरठ) का स्वागत पौधा भेंट करके व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया। डॉ. ऊषा साहनी ने अपने व्याख्यान में कहा कि प्रभावशाली सम्प्रेषण व्यक्तित्व विकास का अभिन्न अंग है, क्योंकि सम्प्रेषण वह कला है, जिसके द्वारा वक्ता श्रोताओं के मन मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ता है। आज के दौर में सम्प्रेषण कौशल अति आवश्यक है, जिसके द्वारा आप किसी व्यक्ति को प्रभावित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कम्युनिकेशन स्किलस के विभिन्न साधनों जैसे कि इंटरापर्सनल, इंटरपर्सनल, ग्रुप, व मास कम्युनिकेशन आदि के विषय में भी बताया। 

डीन प्रो. डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने कहा कि कम्युनिकेशन स्किलस विधि विद्यार्थियों के लिये अति आवश्यक है, क्योंकि चाहे आप न्यायालय में प्रेक्टिस करें या किसी मल्टीनेशनल कम्पनी में काम करें या फिर चाहे आप शिक्षण व्यावसाय में आए, सभी जगह पर आप का एक अच्छा वक्ता होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि विषय की सार गर्भिता से यह महसूस किया गया है कि इस प्रकार के सत्रों का आयोजन विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों हेतु भी समय -समय पर किए जाते रहना चाहिए।

डॉ. शशिराज तेवतिया, कम्प्यूटर एप्लिकेशन विभाग, द्वारा अतिथि वक्ता का आभार व्यक्त किया गया और धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. आशीष पाठक, डॉ. सारिका त्यागी, डॉ. प्रेमचन्द्र, डॉ. अजय राज सिंह, एना सिसोदिया, सोनल जैन, अरशद आलम, शिवानी, शालिनी गोयल, आशुतोष देशवाल तथा हर्षित आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बडी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here