नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्रिकेट कोच अतहर अली के बहनोई अनवर जलील सिद्दीकी का मंगलवार को बीमारी के चलते इंतकाल हो गया था।
अनवर जली सिद्दीकी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, दिल्ली अपोलो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह एक नामचीन प्लाई वुड व्यापारी थे। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि उनके इंतकाल पर बुधवार को आईटीआई क्रिकेट एकेडमी साकेत, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी, गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी व जीडी गोयंका क्रिकेट एकेडमी हापुड़ में क्रिकेटरों ने दो मिनट का मोन रख शोक जताया। इस मौके पर सभी एकेडमियों में अभ्यास नहीं हुआ, बच्चों की छुट्टी कर दी गई।
No comments:
Post a Comment