नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर ब्रहस्पतिवार से शुरू हुए 13वे आल इन्डिया हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टेग ग्लोबल योद्धा और ऋषभ एकेडमी स्कूल ने अपने अपने मैच जीते।
आईटीआई के प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने सभी टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
एस के गुप्ता, विजय कुमार गौतम, कुलदीप सिंह, उदयवीर सिंह, क्रिकेट कोच अतहर अली ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। पहले मैच में स्टेग ग्लोबल योद्धा के कप्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग की। बल्लेबाजी करने आई आई टीआई ब्लास्टर ने 20 ओ ओवर में 166 रन बनाए। इसमें नमन ने 33, हर्षित ने 32 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में प्रियांशु ने 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेग ग्लोबल की टीम ने 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। फारिस खान ने 40, आरिश-35 रन अनुतोष सिंह- 32 रन बनाए।
दूसरे मैच में ऋषभ क्रिकेट एकाडेमी(२) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 वरमे 9 विकेट खोकर 154 रन बनाए। इसमें सुब्हान ने 39, सुहेल ने 35, उत्तम ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी में कुश ने 4, रिहान ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ अकेडमी स्कूल ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया। इसमें रिहान ने 44, रोनित ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में आदित्य यादव, कार्तिक, प्रसंग को दो दो विकेट मिला।
आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि शुक्रवार को वी आर. एस. सैनी व आई टीआई के मैदान पर लीग मैच खेले जायेगी।
No comments:
Post a Comment