नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ द्वारा अवगत कराया गया कि पीएम सूर्य घर योजनार्न्तगत वर्तमान तक 26,918 पंजीकरण हो चुके हैं, जिसके सापेक्ष 1,462 घरों में 5,732 किलोवाट क्षमता का सोलर रुफटॉप की स्थापना कराई जा चुकी है। वर्तमान में उपभोक्ता द्वारा हाई ब्रिड सिस्टम भी लगाया जा सकता है, जिसमें 02 किलोवाट संयंत्र पर रु0 90,000 एवं 03 किलोवाट या उससे अधिक पर रु0 1,08,000 का अनुदान देय है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि वर्तमान तक हुए पंजीकरण एवं एप्लीकेशन की सूची डिविजन अथवा ब्लॉक वाईज एवं वर्तमान तक किस वेण्डर्स द्वारा कितने सिस्टम लगाए गए हैं एवं किस वेण्डर्स के स्तर पर कितने एप्लीकेशन लम्बित है, इस आशय की सूचना दिनांक 04 फरवरी 2025 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, खण्ड विकास अधिकारी माछरा एवं परीक्षितगढ, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत मेरठ, अधीक्षण अभियंता वि0वि0मं0 मेरठ, अधिशासी अभियंता वि0वि0खं0प्रथम मेरठ, संदीप जैन इन्टेलिस्मार्ट ए.एम.आई.एस.पी परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ एवं यूपीनेडा में इम्पैन्लड में वेण्डर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।
No comments:
Post a Comment