Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 30, 2025

सीएचसी पर सर्प निकलने पर चिकित्सकों में मचा हड़कंप


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। सीएचसी परिसर स्थित पार्क में एक जहरीला सर्प निकलने से मरीज व स्टाफ में हड़कंम मच गया। सर्प की सूचना मिलने पर वनकर्मियों ने सर्प पकड़‌ने से इंकार कर दिया। मरीज ने हिम्मत दिखाते हुए सर्प को पकड़कर प्लास्टिक के बोरे में बंद कर दिया। जंगल में छोड़ दिया गया। जिसके बाद स्टाफ ने राहत की सांस ली।

नगर के गावड़ा मार्ग स्थित कान्हा गोशाला के बराबर में सीएचसी है। सीएचसी पर प्रतिदिन दूर दराज से लोग उपचार कराने आते है। दोपहर करीब २ बजे सीएचसी परिसर में बने पार्क में एक विषेला सर्प मिलने पर स्टाफ व चिकित्सकों एवं मरीजों में हडकंम मच गया। सीएचसी स्टाफ का कहना है। सर्प निकलने की सूचना वन विभाग को दी, लेकिन उन्होनें सर्प पकडने से मना करते हुए अजगर सर्प को ही पकड़ने की बात कही। इसी दौरान सीएचसी पर दवा लेने पहुंचे मरीजों ने हिम्मत का परिचय देते हुए बड़ी मश्कत के बाद सर्प को पकड़कर प्लास्टिक के बोरे में बंद कर दिया। जंगल में छोड़ दिया। 

चिकित्सक डॉ० सरित तोमर, डॉ० प्रियंका सिंघल, डॉ० किरण सिंह, फामेस्सिट आशीष चौधरी, बीपीएम इकरार अहमद, अवनीश, अंकित, सुभाष शिवम, विजय, नरेंद्र , प्रदीप,रिजाऊल ने सर्प को पकड़ने वाले युवको की हिम्मत को सराहा। और राहत की सांस ली।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here