नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित सर छोटू राम अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को करियर के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में 27 जनवरी 2025 को राइनक्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के विभिन्न विभागों के लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कंपनी के अधिकारियों द्वारा छात्रों के कई चरणों में साक्षात्कार लिए गए, जिसमें से 08 छात्रों का "इनसाइड सेल्स स्ट्रैटेजिस्ट" प्रोफाइल के लिए अंतिम रूप से चयन किया गया। चयनित छात्रों को प्रारंभिक रूप से ₹25,000 प्रति माह का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा, जो बाद में बढ़कर ₹5.20 लाख प्रति वर्ष तथा अंततः ₹10 लाख प्रति वर्ष तक हो सकता है।
इस अवसर संस्थान के निदेशक प्रो. नीरज सिंघल, एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. गौरव त्यागी ने चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
No comments:
Post a Comment