रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ. समाजवादी पार्टी हस्तिनापुर विधानसभा की मासिक बैठक का आयोजन ग्राम गेसुपुर मे किया गया. बैठक की अध्यक्षता भगवानदास और संचालन विधान सभा अध्यक्ष सचिन गुर्जर ने किया.
बैठक मे मुख्य अतिथि के रुप मे विपिन चौधरी (जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी) और जयकुमार नारंग (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ) रहे। बैठक मे जयकुमार नारंग ने कहा कि वर्तमान मे हमारे देश दो विचारधाराओं के बीच लडाई है एक और वे लोग है जो मनुस्मृति मे आस्था रखते और नाथूराम गोडसे उनके हीरो है। दूसरी और वे लोग है जो संविधान मे आस्था रखते और बाबा साहब डा० भीम राव अम्बेडकर, डा० राममनोहर लोहिया , ज्योतिबा फूले और तमाम वे महापुरुष जिन्होंने भारत मे गैरबराबरी और जाति व्यवस्था के खिलाफ आन्दोलन किया, ऐसे सभी महापुरुष हीरो है। समाजवादी पार्टी संविधान मे आस्था रखती है, अपने महापुरुषों की विचारधारा आगे बढाने का काम रही है। समाजवादी पार्टी चाहती है कि देश मे धन, धरती और सत्ता मे सबकी भागीदारी होनी चाहिए, इसलिए समाजवादी पार्टी का नारा है कि अबकी बार पी० डी० ए० सरकार। इसलिए 2027 मे आप लोगों को बाबा साहब डा० भीम राव अम्बेडकर, राममनोहर लोहिया, ज्योतिबा फूले, कांशीराम, चौधरी चरणसिंह , अब्दुल कलाम आजाद आदि के सपनो की सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश मे बनवानी है।
विपिन चौधरी ने कहा कि यदि अपने अधिकार सुरक्षित रखने है तो संविधान मे आस्था रखने वाले लोगों को सत्ता में लाना होगा। इस बैठक मे पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी मंत्री प्रभुदयाल बाल्मिकी , जयकुमार नारंग राष्ट्रीय उपाध्याय समाजवादी पार्टी , सपा नेता खेमचंद जाटव खीमचद जाटव खरकाली र्निर्मित यादव, कृष्णपाल यादव, निरंजन सिंह , अहतेश्याम इलाही, शादाब अख्तर , अजय सागर, , मौ० आरिफ रतनपाल, रईस आजम मलिक,जैकी जाटव, पवन यादव, कपिल जाटव, नितिन चौहान, जसविन्द जाटव,आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment