Breaking

Your Ads Here

Thursday, January 9, 2025

'माइक्रो प्लास्टिक के खतरे और प्लास्टिक उन्मूलन: चुनौतियाँ और समाधान’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन




नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आईक्यूएसी के तत्वावधान में एनसीसी और ईको रेस्टोरेशन क्लब द्वारा एमओयू के तहत जागरूक नागरिक एसोसिएशन मेरठ के सौजन्य से ‘प्लास्टिक उन्मूलन: चुनौतियाँ और समाधान’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला की शुरुआत समिति सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत पौधा देकर की गई। प्रो. लता कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सभी को विषय से अवगत कराया और आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में जागरुक नागरिक एसोसिएशन मेरठ के महासचिव श्री गिरीश शुक्ला जी ने छात्राओं से प्लास्टिक उन्मूलन के विभिन्न आयामों की चर्चा करते हुए प्लास्टिक के खतरों से छात्राओं को परिचित कराया।

मुख्य वक्ता एसोसिएशन के सदस्य डा. ए. के. शुक्ला ने माइक्रो प्लास्टिक से पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को अवगत कराया। आपने बताया कि कैसे रोज़ाना 5 मिलीमीटर से छोटे 12 से लेकर 1 लाख तक प्लास्टिक कण शरीर में पहुंचते हैं और शरीर को नुकसान पहुँचा सकते हैं । आपने माइक्रो प्लास्टिक से बचाव के तरीकों से भी परिचित कराया । कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के सदस्य मेजर सुनील शर्मा ने सभागार में उपस्थित सभी प्राध्यापकगण एव छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। 

जागरुक नागरिक एसोसिएशन, द्वारा जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण में महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों और आयोजनों की सराहना की महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। अंत में डॉ कुमकुम सह-संयोजक इको क्लब ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया l कार्यक्रम का संयोजन कैप्टन प्रो. लता कुमार, आइक्यूएसी समन्वयक और संचालन डा. सत्यपाल सिंह राणा, प्रभारी इको रेस्टोरेशन क्लब ने किया। 

कार्यक्रम में आइक्यूएसी सह-समन्वयक प्रो. गीता चौधरी और इको रेस्टोरेशन क्लब सह प्रभारी डा. कुमकुम सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग किया । आयोजन में एनसीसी कैडेट्स सहित 50 छात्राओं ने प्रतिभागिता की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here