Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 8, 2025

स्टैग ग्लोबल यौद्धा व राजपूत वॉरियर्स के बीच होगी खिताबी जंग



आईटीआई साकेत में चल रहा है 13वां हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आईटीआई व राधा गोविंद क्रिकेट मैदान में चल रहे 13वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच हुए, जिमसें स्टैग ग्लोबल यौद्धा और आईटीआई ब्लास्टर ने मैच जीत। अभी तक के मैच के आधार पर स्टैग ग्लोबल यौद्धा और राजपूत वॉरियर्स ने फाइनल में जगह बनाई।

बुधवार को पहले मैच में स्टैग ग्लोबल यौद्धा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 272 रन बनाए। इसमें आरिस ने 110 रन, असमित ने 53 रन व अनुतोष ने 41 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की ओर से आदित्य ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ की टीम 9 विकेट खोकर 240 रन ही बना सकी। स्टैग ग्लोबल ने 32 रन से मैच जीता। 

दूसरे मैच में आईटीआई ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 197 रन बनाए। इसमें अध्ययन ने 78 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में मोहसिन ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम 180 रन ही बना पाई। इसमें अरनव ने 47, उत्तम ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में साहिल, उज्जवल, आरव ने तीन तीन विकेट लिए। 

मैच से पूर्व मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुरुस्कार वितरण किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here