नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय, माधवपुरम में शासन द्वारा संचालित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
अभियान के तहत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई तथा महाविद्यालय की छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर चलते समय वाहन की गति का ध्यान रखें और यातायात के सभी नियमों का पालन करें तथा अभियान में सक्रिय सहभागिता करें। कार्यक्रम का संयोजन रोड सेफ़्टी क्लब नोडल अधिकारी प्रो. लता कुमार ने किया और छात्राओं को अपने आसपास के लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों को बताने के लिए प्रेरित किया।
एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी प्रो स्वर्णलता कदम ने अभियान में सहयोग करते हुए छात्राओं को अपने घर के आस पास सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय रोड सेफ़्टी क्लब द्वारा किया गया। आयोजन में महाविद्यालय की 40 छात्राओं ने सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment